Brahmastra Movie News?
Brahmastra मूवी काफी समय से चर्चा का विषय बनी है बहुत समय से इस फिल्म को बायकाट करने की मांग लोगो द्वारा twitter पर करी जा रही है| ब्रह्मास्त्र मूवी को बनने में पुरे 4 साल का वक़्त लगा है बिच में कोवीड की वजह से फिल्म की शूटिंग भी रुक गयी थी | यह फिल्म अभी तक की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मो में से एक है|
Brahmastra Movie Budget ?
Brahmastra मूवी को बहुत ही बड़े लेवल पर बनाया गया है इसी वजह से इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है | इस फिल्म को बनाने में पुरे 410 crore का खर्च आया है इस फिल्म में vfx का बहुत इस्तमाल किया गया है | इसी वजह से इस फिल्म को बनाने में इतना खर्च आया है | पर अब फिल्म के प्रोडूसरस बहुत टेंशन में है क्यूंकि लगातार इस फिल्म को बायकाट करने का ट्रेंड चल रहा है इस वजह से इस का असर सीधा फिल्म को कमाई पर पड़ सकता है |
Brahmastra Movie Advance Booking ?
Brahmastra मूवी को लगातार हेट मिल रही है पर इसके बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई अच्छी हुई है| इससे यह उमीद लगाई जा रही है की शायद यह फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरह फ्लॉप नही होगी | ब्रह्मास्त्र मूवी ने एडवांस बुकिंग में अभी तक कुल 6.55 करोड़ की कमाई करी है | इस से फिल्म मेकर्स को कुछ उमीद मिली है |
और पढ़े – virat kohli